पूर्व विधायक ने ग़रीबों के बीच मनाया जन्मदिनसांझ की रोटी टीम के साथ झोपड़ियों में पहुंचे भंडारीभोजन के पैकेट बांटे, लिया आशीर्वादये जो फफोले तलुओं मे दीख रहे हैं

पूर्व विधायक ने ग़रीबों के बीच मनाया जन्मदिन
सांझ की रोटी टीम के साथ झोपड़ियों में पहुंचे भंडारी
भोजन के पैकेट बांटे, लिया आशीर्वाद
ये जो फफोले तलुओं मे दीख रहे हैं
ये मुझको उकसाते हैं ।
पिण्डलियों की उभरी हुई नसें
मुझ पर व्यंग्य करती हैं ।
मुँह पर पड़ी हुई यौवन की झुर्रियाँ
क़सम देती हैं ।
कुछ हो अब, तय है –
मुझको आशंकाओं पर क़ाबू पाना है,
पत्थरों के सीने में
प्रतिध्वनि जगाते हुए
परिचित उन राहों में एक बार
विजय-गीत गाते हुए जाना है –
जिनमें मैं हार चुका हूँ ।।
कवि दुष्यंत की यह पंक्तियां आज जीवंत प्रतीत हुईं, जब राजगढ़ ज़िला स्थित नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरीश भंडारी अपना जन्मदिन मनाने नरसिंहगढ़ शहर की ग़रीब बस्तियों में पहुंचे। भूख से बेकल बच्चों को पौष्टिक आहार दिया, झोपड़ियां देखीं, झोपड़ियों में कराहती ज़िन्दगियाँ देखीं...इंसान और भूख की लड़ाई देखी.. !!
दरअसल एक जननेता जब अपनी खुशियां ग़रीबों के साथ बांटता है, तो हाशिये के उन लोगों की एक उम्मीद बन जाता है।
यही हुआ..अपने बीच अपने प्रिय नेता को देख इन ग़रीबों की उम्मीदें ज़िंदा हो गईं। लंबी उम्र और कामयाब जीवन की दुआओं से श्री भंडारी का दामन भर गया। 
जो दिया उससे कई गुना ज्यादा पा लिया और इसका संतोष उनके चेहरे पर चमकता हुआ दिखा भी।
ग़ौरतलब है कि नगर में ग़रीबो की सेवा का संकल्प लेकर एक संस्था काम करती है। "सांझ की रोटी" नामक यह संस्था रोज़ ग़रीबो के घरों तक पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन के पैकेट वितरित करती है। भोजन बांटने के अलावा जैसी ज़रूरत वैसी सेवा यह संस्था करती आ रही है।
लोकेंद्र वर्मा लल्ला के नेतृत्व में दर्जन भर व्यवसाई और समाज सेवी इस संस्था से जुड़ ग़रीबो की प्रत्यक्ष सेवा कर रहे हैं। इस संस्था की पहल पर ही सक्षम लोग अब अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह या किसी अपने की पुण्यतिथि जैसे मौक़ों पर ग़रीब बस्तियों का रुख कर उनको ज़रूरत का सामान मुहैया करवाकर अपनी खुशियों को बांटते हैं। इसी संस्था की प्रेरणा से पूर्व विधायक गिरीश भंडारी भी संजय नगर, सूरजपोल, हिंगलाज माता मंदिर, बलबटपुरा,  थावरिया आदि क्षेत्रों में ग़रीबों के बीच पहुंचे और उन्हें पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन के पैकेट वितरित किये। इस बहाने उन्हें ग़रीब परिवारों को नज़दीक से देखने का मौक़ा मिला और उनकी तकलीफों, ज़रूरतों को समझा।
जब हमने पूर्व विधायक गिरीश भंडारी से फ़ोन पर चर्चा की आपने जब अपना जन्मदिन गरीब बस्तियों में जाकर मनाया तो आपको कैसा लगा तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मैं सांझ रोटी समिति के अध्यक्ष व सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं और मुझे जो आनंद का अनुभव हुआ वह में शब्दों में बयां नहीं कर सकता मेरी तो सभी से यही अपील है कि सांझ रोटी समिति मैं आगे बढ़ कर भाग ले और उन गरीब व जरूरतमंदों की सहायता में सहयोग प्रदान करें ।
इस मौके पर उनके साथ "सांझ की रोटी" की टीम और कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
Prime Hindustan News channel

ટિપ્પણીઓ

આ બ્લૉગ પરની લોકપ્રિય પોસ્ટ્સ

Prime Hindustan News 08/09/2021 બનાસકાંઠા જિલ્લા ના દાંતીવાડા તાલુકા ના પાંથાવાડા ના સીએસચી મા રસીકરણ ક્રેન્દ્ર બનાવી કોરોના ડ્રાયરન નું આયોજન કરાયું... ભારતમાં કોરોના ની રસી ના ઈમરજન્સી ઉપયોગ ની મંજુરી મળ્યા બાદ ગુજરાત સરકાર દ્વારા કોરોના રસી ના ડ્રાયરન નુ આયોજન કરાયું છે 08/09/2021

આજ રોજ તારીખ 13/06/2023 ના દિવસે પ્રવેશોત્સવ અને કન્યા કેળવણી મહોત્સવ ઉજવવામાં આવ્યોઈડર તાલુકાના લક્ષ્મીપુરા (ગોલવાડા) પ્રાથમિક શાળામાં -2 શાળા પ્રવેશોત્સવ અને કન્યા કેળવણી મહોત્સવ ઉજવવામાં આવ્યો