પોસ્ટ્સ

જુલાઈ 4, 2020 માંથી પોસ્ટ્સ બતાવી રહ્યું છે

दक्षिण कोरिया ने पत्नी की आपत्तिजनक फोटो की थीं VIRAL तो किम जोंग ने बम से उड़ाया ऑफिसअब खुलासा हुआ है कि दक्षिण कोरिया (South Korea) ने किम जोंग (Kim Jong Un) की पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल (Viral) की थीं और गुब्बारों के जरिए इन तस्वीरों को नॉर्थ कोरिया (North Korea) की सीमा में भी गिराया था. इसी से किम जोंग भड़क गए थे और उन्होंने ऑफिस को बम से उड़वा दिया था.Rajasthan Weather Alert : कई इलाकों में आएगा तूफान, होगी तेज बारिशकिम जोंग ने इसलिए बन से उड़वा दिया था दफ्तरNEWS18HINDILAST UPDATED: JULY 2, 2020, 2:38 PM ISTप्योंगयांग: करीब दो हफ्ते पहले नॉर्थ कोरिया (North Korea) की सेना ने किम जोंग उन (Kim Jong Un) के आदेश पर सीमा पर स्थित साउथ कोरिया (South Korea) से बातचीत के लिए बनाए गए संयुक्त ऑफिस को बम से उड़ा दिया था. अब खुलासा हुआ है कि दक्षिण कोरिया ने किम जोंग की पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल की थीं और गुब्बारों के जरिए इन तस्वीरों को नॉर्थ कोरिया की सीमा में भी गिराया था. इसी से किम जोंग भड़क गए थे और उन्होंने ऑफिस को बम से उड़वा दिया था.बता दें कि ये ऑफिस नॉर्थ कोरिया की सीमा पर स्थित कायेसोंग शहर में स्थित था. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच शुरू हुई 'लीफलेट वॉर' बेहद निचले स्तर पर पहुंच गई है. सीमा पर दक्षिण कोरिया द्वारा उत्तर कोरिया के विरोध में जो पर्चे गिराए जा रहे हैं, अब उनमें तानाशाह किम जोंग उन की पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, यहां तक कि उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी बांटी जा रहीं हैं. उत्तर कोरिया स्थित रूसी दूतावास ने भी इसकी पुष्टि की है. रूसी राजदूत के अनुसार, इन गुब्बारों के जरिए किम जोंग-उन की पत्नी री सोल जू (Ri Sol Ju) की 'गंदी, घृणित' तस्वीरें नॉर्थ कोरिया की सीमा में गिराई जा रहीं थीं.

છબી
दक्षिण कोरिया ने पत्नी की आपत्तिजनक फोटो की थीं VIRAL तो किम जोंग ने बम से उड़ाया ऑफिस अब खुलासा हुआ है कि दक्षिण कोरिया (South Korea) ने किम जोंग (Kim Jong Un) की पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल (Viral) की थीं और गुब्बारों के जरिए इन तस्वीरों को नॉर्थ कोरिया (North Korea) की सीमा में भी गिराया था. इसी से किम जोंग भड़क गए थे और उन्होंने ऑफिस को बम प्योंगयांग:  करीब दो हफ्ते पहले नॉर्थ कोरिया (North Korea) की सेना ने किम जोंग उन (Kim Jong Un) के आदेश पर सीमा पर स्थित साउथ कोरिया (South Korea) से बातचीत के लिए बनाए गए संयुक्त ऑफिस को बम से उड़ा दिया था. अब खुलासा हुआ है कि दक्षिण कोरिया ने किम जोंग की पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल की थीं और गुब्बारों के जरिए इन तस्वीरों को नॉर्थ कोरिया की सीमा में भी गिराया था. इसी से किम जोंग भड़क गए थे और उन्होंने ऑफिस को बम से उड़वा दिया था. बता दें कि ये ऑफिस नॉर्थ कोरिया की सीमा पर स्थित कायेसोंग शहर में स्थित था. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच शुरू हुई 'लीफलेट वॉर' बेहद निचले स्तर पर पहुंच गई है. सीम