विश्व तंबाकू निषेध दिवस के परिप्रेक्ष्य में ज्योति बाबा का भारत की जनता से आवाहन
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के परिप्रेक्ष्य में ज्योति बाबा का भारत की जनता से आवाहन तंबाकू उत्पादों का सेवन बर्बाद करे यौवन...ज्योति बाबा तंबाकू से लाड़ करेगा सेहत से खिलवाड़...ज्योति बाबा किसी भी रूप में मातृशक्ति का तंबाकू सेवन नवजात शिशु को बनाता बीमारियों का घर...ज्योति बाबा तंबाकू को जिसने गले लगाया मौत को उसने पास बुलाया...ज्योति बाबा धूम्रपान बना युवा असमय मौत का कारण...ज्योति बाबा तंबाकू से नाता तोड़ो स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो...ज्योति बाबा कानपुर l जहां एक और सिगरेट के उत्पादन हेतु लगभग दुनिया में 60 करोड़ पेड़ काट दिए जाते हैं तथा 22 अरब लीटर पानी बर्बाद कर दिया जाता है वहीं दूसरी ओर धूम्रपान से 84 करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न होती है तंबाकू खाने वाले बार-बार जगह-जगह थूकते हैं जिससे कोरोना जैसे अन्य वायरस का प्रसार तीव्र हो जाता है और अकेले रेलवे को प्रतिवर्ष ₹12500 पान मसाले तंबाकू की पीक सफाई में खर्च करने पड़ते हैं जाहिर है तंबाकू से ना सिर्फ कैंसर के रोगी बहुतायत में मिल रहे हैं बल्कि उनकी उनका महंगा इलाज सबके बस की बात नहीं रह गई है इसीलिए तंबाकू को जीव