चीनी सामानों का बहिष्कार करने का संकल्पचीनी सामानों का बहिष्कार करना यानी कि हमारे वीर शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि हैदिनाक 10-07-2020 तक हिमतनगर शहर में चीन की कंपनी का बोर्ड बेनर नही होना चाहिए ऐसा संकल्प
चीनी सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प
महाकाल सेना गुजरात के महासचिव भृगुवेद्रसिंह कुंपावत ने हमारे सवांददाता से बात चित करते हुए बताया कि यदि चीन कल भारत पर कब्जा कर लेता है, तो हम सभी इसके लिए जिम्मेदार होंगे।अंग्रेजों ने भी भारत के साथ व्यापार करके हम सभी को गुलाम बनाया हम तब अशिक्षित थे, लेकिन आज हम सभी समझदार हो गए हैं स्वदेशी अपनाओ और देश बचाओ अगर भारत के लोग 90 दिनों तक कोई विदेशी सामान या सेवाएं नहीं खरीदते हैं, तो भारत दुनिया का दूसरा सबसे अमीर देश बन सकता है। इस संकल्प के लिए हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष सरविनभाई पटेल और प्रतीकभाई पटेल ने कहा कि चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। प्रदीपभाई पंड्या, वनराजसिंह राठौड़, वीरेंद्रसिंह वंश, राजू मालवीया, दीपेंद्र बेदी, प्रफुल्ल सोनी, घनश्याम सिंह रहेवर और अन्य भाई उपस्थित थे।
सवांददाता:-भूधरा हर्षदकुमार
गुजरात
ટિપ્પણીઓ
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો
http://primehindusthannews.blogspot.com