सैकड़ों बीमारियों की जड़ वायु प्रदूषण...ज्योति बाबावायु प्रदूषण के चलते खतरनाक स्तर तक बढ़ें रोग कैंसर व अस्थमा...ज्योति बाबा भारत में 23 प्रतिशत से भी ज्यादा मौतों का कारण अब वायु

सैकड़ों बीमारियों की जड़ वायु प्रदूषण...ज्योति बाबा
वायु प्रदूषण के चलते खतरनाक स्तर तक बढ़ें रोग कैंसर व अस्थमा...ज्योति बाबा भारत में 23 प्रतिशत से भी ज्यादा मौतों का कारण अब वायु प्रदूषण...ज्योति बाबा 

100 सिगरेट के बराबर धूआ प्रदूषण लेने को स्वस्थ व्यक्ति भी अभिशप्त...ज्योति बाबा 

कानपुर l वायु प्रदूषण की गंभीर होती समस्या का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश में हर दसवां व्यक्ति अस्थमा का शिकार है और कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत आयोजित वेबीनार शीर्षक बड़ी से बड़ी बीमारियों का कारण बनता पोलूशन पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि नेशनल हेल्थ प्रोफाइल 2018 की रिपोर्ट के अनुसार देश में होने वाली संक्रामक बीमारियों में सांस संबंधी बीमारियों का प्रतिशत करीब 69 फीसदी है और देश भर में 23 फ़ीसदी से भी ज्यादा मौतें अब वायु प्रदूषण के कारण ही होती हैं ज्योति बाबा ने कहा कि देश में बढ़ रहे हैं सीओपीडी के केसेस में स्मोकिंग और हुक्काबार अहम कारण बन चुका है एक रिपोर्ट के अनुसार 9.58 लाख भारतीयों की सीओपीडी के कारण 2017 में मौतें हुई थी यानी हिरोशिमा के एटम बम से मारे गए लोगों की तुलना में यह 9 गुना ज्यादा हुआ इसीलिए दुनिया में वायु प्रदूषण इंसानी मौतों का पांचवा सबसे बड़ा कारण बन चुका है ज्योति बाबा ने कहा कि सीओपीडी से बचने के लिए स्मोकिंग करना छोड़ना होगा और अपने को योग ध्यान फिजिकली एक्टिव मॉडरेट वाकिंग इत्यादि दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनाना ही होगा विधायक मलिहाबाद जयदेवी कौशल ने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण बच्चे जन्म से ही कुपोषित हो रहे हैं जिसके चलते नाना बीमारियों के साथ नाटापन बढ़ रहा है इसीलिए गांव समाज की खाली भूमि पर सब मिलकर वृक्षारोपण करें कौशल यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक पंकज रावत ने कहा कि युवाओं को वायु प्रदूषण के खतरों से बचाने के लिए उनके बीच anti-smoking धूम्रपान विरोधी कैंपेन अनिवार्य रूप से चलाना है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजू सिंह ने कहा कि वायु प्रदूषण का प्रभाव मानव शरीर पर लगातार घातक होता जा रहा है और यही स्थिति रही तो स्वस्थ इंसान भी फेफड़ों और रक्त कैंसर जैसी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं अजय कुमार प्रधान बाजारगांव ने कहा कि पराली जलाना भी वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण सामने आ रहा है इसीलिए सरकार पराली को अन्य उपयोग में लेकर वायु प्रदूषण से बचाने के साथ किसानों को फायदा भी पहुंचाया जा सकता है अंत में वायु प्रदूषण मुक्ति के लिए भारत के बचपन को नशा प्रदूषण कुपोषण प्लास्टिक और हिंसा से बचाने के लिए वायु प्रदूषण मुक्त का संकल्प ज्योति बाबा ने कराया ब्यूरो रिपोर्ट PHN NEWS 

ટિપ્પણીઓ

આ બ્લૉગ પરની લોકપ્રિય પોસ્ટ્સ

Prime Hindustan News 08/09/2021 બનાસકાંઠા જિલ્લા ના દાંતીવાડા તાલુકા ના પાંથાવાડા ના સીએસચી મા રસીકરણ ક્રેન્દ્ર બનાવી કોરોના ડ્રાયરન નું આયોજન કરાયું... ભારતમાં કોરોના ની રસી ના ઈમરજન્સી ઉપયોગ ની મંજુરી મળ્યા બાદ ગુજરાત સરકાર દ્વારા કોરોના રસી ના ડ્રાયરન નુ આયોજન કરાયું છે 08/09/2021

આજ રોજ તારીખ 13/06/2023 ના દિવસે પ્રવેશોત્સવ અને કન્યા કેળવણી મહોત્સવ ઉજવવામાં આવ્યોઈડર તાલુકાના લક્ષ્મીપુરા (ગોલવાડા) પ્રાથમિક શાળામાં -2 શાળા પ્રવેશોત્સવ અને કન્યા કેળવણી મહોત્સવ ઉજવવામાં આવ્યો