इंटरनेशनल मदर्स डे परिप्रेक्ष्य में ज्योति बाबा का आवाहन..नशा छोड़ो जीवन से नाता जोड़ो

इंटरनेशनल मदर्स डे परिप्रेक्ष्य में ज्योति बाबा का आवाहन..नशा छोड़ो जीवन से नाता जोड़ो

विश्व हिंदू सेवा संघ द्वारा ज्योति बाबा को नशा मुक्त चैंपियन अवार्ड से किया सम्मानित
 नशा मुक्त चैंपियन अवार्ड को ज्योति बाबा ने नशा मुक्त सेनानियों को किया समर्पित
 नशा मुक्त चैंपियन अवार्ड से सम्मानित होने पर ज्योति बाबा ने देश की जनता से प्रकट किया आभार
 
कानपुर। एक मां के लिए उसकी पूरी दुनिया उसके बच्चों के आसपास होती है हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी माताओं की देखभाल करें,उन्हें कभी भी दुखी ना होने दें, एक मां हमेशा अपने बच्चों को प्रेरित करती है उन्हें आगे बढ़ने और जीवन में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करती है, एक मां की खुशी हमेशा उसके बच्चों पर निर्भर करती है उपरोक्त बात विश्व हिंदू सेवा संघ व नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मिडास परिवार के सहयोग से नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत इंटरनेशनल मदर्स डे के परिप्रेक्ष्य में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में नशा मुक्त चैंपियन अवार्ड से सम्मानित होने के बाद अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि एक मां और उसके बच्चे का बंधन बहुत खास होता है हमें अपनी माताओं पर अपने प्यार को बरसाने के लिए मातृ दिवस के रूप में हर दिन को विशेष बनाना चाहिए मां के लिए अपने बच्चों के प्यार और सम्मान से बढ़कर कोई दूसरा उपहार नहीं हो सकता। विश्व हिंदू सेवा संघ के शैलेंद्र पांडे शैलू भैया ने कहा कि मातृ दिवस पर आज की सबसे बड़ी बुराई जो लगभग हर घर को पीड़ा पहुंचा रही है वह है नशा,और नशे के रोग से भारत के बचपन को बचाने के लिए पिछले 35 वर्षों से कार्य करने वाले अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा को नशा मुक्त चैंपियन अवार्ड से सम्मानित कर सभी गर्व का अनुभव कर रहे हैं ज्योति बाबा की नि:स्वार्थ सेवाओं को देखते हुए हम और सैकड़ों सम्मानित सामाजिक संगठन भारत सरकार से पदम श्री पुरस्कार से अलंकृत करने का आवाहन करते हैं, नमो-नमो क्रांति फाउंडेशन की प्रीति सोनकर व मिडास परिवार की दीप्ति शर्मा ने जोर देकर कहा कि नशा मुक्त होकर अपनी मां को मातृ दिवस पर डायमंड तोहफा दे सकते हैं। कार्यक्रम के प्रभारी अजय बाजपेई ने बताया कि इस अवसर पर प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर शरद बाजपेई,यूथ मोटीवेटर डॉक्टर इंद्रमोहन रोहतगी व दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही डॉक्टर अनुपम जैन,सुशील बाजपेई नेहरू युवा केंद्र को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।पुरस्कार पाकर अभिभूत अतिथियों ने अपने आशीर्वचनों में मिडास परिवार की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। कार्यक्रम का संचालन मिडास परिवार के उपेंद्र मिश्रा व धन्यवाद वरिष्ठ समाजसेवी शरद प्रकाश अग्रवाल आयकर अधिकारी ने दिया।अंत में सभी को हर दिन मातृत्व दिवस मनाने का संकल्प योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाया।
 ब्यूरो रिपोर्ट PHN NEWS Channel

ટિપ્પણીઓ

આ બ્લૉગ પરની લોકપ્રિય પોસ્ટ્સ

Prime Hindustan News 08/09/2021 બનાસકાંઠા જિલ્લા ના દાંતીવાડા તાલુકા ના પાંથાવાડા ના સીએસચી મા રસીકરણ ક્રેન્દ્ર બનાવી કોરોના ડ્રાયરન નું આયોજન કરાયું... ભારતમાં કોરોના ની રસી ના ઈમરજન્સી ઉપયોગ ની મંજુરી મળ્યા બાદ ગુજરાત સરકાર દ્વારા કોરોના રસી ના ડ્રાયરન નુ આયોજન કરાયું છે 08/09/2021

આજ રોજ તારીખ 13/06/2023 ના દિવસે પ્રવેશોત્સવ અને કન્યા કેળવણી મહોત્સવ ઉજવવામાં આવ્યોઈડર તાલુકાના લક્ષ્મીપુરા (ગોલવાડા) પ્રાથમિક શાળામાં -2 શાળા પ્રવેશોત્સવ અને કન્યા કેળવણી મહોત્સવ ઉજવવામાં આવ્યો