शिक्षक दिवस पर योग गुरु ज्योति बाबा का अखिल भारतीय महिला शक्ति संघ द्वारा किया गया भव्य सम्मान
शिक्षक दिवस पर योग गुरु ज्योति बाबा का अखिल भारतीय महिला शक्ति संघ द्वारा किया गया भव्य सम्मान
कानपुर। नशे के विरुद्ध सर्व समाज एकजुट होकर प्रहार नहीं करेगा तो आने वाली पीढ़ी वंशानुगत आधार पर जन्मजात नशेबाज बनेगी इसीलिए हर बाबा गणेश जी के पंडाल से बाबा गणेश का संदेश नशा मुक्त हो भारत देश का संदेश हर बच्चे तक पहुंचना चाहिए उपरोक्त बात अखिल भारतीय महिला शक्ति संघ द्वारा संकट मोचन मंदिर के सामने बर्रा दो में भव्य गणेश महोत्सव में शिक्षक दिवस पर आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी और योग गुरु ज्योति बाबा के सम्मान समारोह के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर एवं प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने कही और ज्योति बाबा ने कहा कि नशा मुक्ति युवा भारत के लिए मातृशक्ति को आगे आकर नशे की गुलामी से युवाओं को आजाद करने के लिए आजादी की एक और अमृत जंग लड़नी होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमा पटेल ने सभी का सम्मान करने के बाद योग गुरु ज्योति बाबा को यह ठोस आश्वासन दिया कि अखिल भारतीय महिला शक्ति संगठन एजेंडे में आज से नशा मुक्ति युवा भारत को प्रमुखता से रखती है और ठोस जमीनी कार्य करते हुए आजादी की दूसरी जंग को लड़ते हुए हर बहन नशा मुक्त सेनानी का दर्जा प्राप्त करेगी। मुख्य अतिथि शीला महेश्वरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार को हम सभी सम्मानित कर विशेष रूप से गौरव की अनुभूति कर रही हैं क्योंकि इनके पूर्वजों के द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए नि:स्वार्थ सर्वस्व निछावर से ही हम आजाद हवा में सांस लेने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं स्वर्णिम राष्ट्र की नीव शिक्षकों को विशेष सम्मान देने के साथ हेमा पटेल ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार की कृष्णा देवी शुक्ला,अनिल त्रिपाठी समेत 51 लोगों को सम्मानित करने के साथ मिडास ग्रुप के चेयरमैन उपेंद्र मिश्रा समेत 25 समाजसेवियों एवं 5 मेधावी छात्रों का विशेष सम्मान किया गया। अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने नशा मुक्त का अमृत संकल्प सभी को कराया। इस अवसर पर विशेष रूप से रचना,अंजू वशिष्ठ मधु प्रीति शीला इत्यादि थी।
ब्यूरो रिपोर्ट PHN NEWS
ટિપ્પણીઓ
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો
http://primehindusthannews.blogspot.com