उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल उत्तराखंडअपने गांव में गुरु महंथ अवेद्यनाथ को याद कर भावुक हुए CM Yogi, कहा- वो 1940 के बाद से ही यहां आना चाहते थे.

 उत्तराखंड
पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड
अपने गांव में गुरु महंथ अवेद्यनाथ को याद कर भावुक हुए CM Yogi, कहा- वो 1940 के बाद से ही यहां आना चाहते थे.
मंगलवार को मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में महंथ अवेद्यनाथ महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान सीएम योगी अपने गुरु महंथ अवैद्यनाथ को याद करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा, “महाराज अवेद्यनाथ जी का जन्म यहीं हुआ था. आज अक्षय तृतीया की पावन तिथि है, मैं देवभूमि की धरती को नमन करता हूं.”
सीएम योगी ने कहा कि उनके गुरु महंथ अवेद्यनाथ साल 1940 के बाद से ही यहां आना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी रहीं जिसके कारण वो यहां ना आ सके. उन्होंने आगे कहा कि महंथ अवेद्यनाथ को यहां की शिक्षा के बारे में चिंता रखते थे, उनका पूरा जीवन प्रेरणाश्रोत रहा है. यह कहते हुए सीएम योगी भावुक हो गए.आगे उन्होंने उत्तराखंड से जुड़े अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए है गांव के एक तालाब का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वो कक्षा 9 तक की पढ़ाई पौड़ी गढ़वाल से ही किये थे. अपने गुरुजनों को भी याद करते हुए सीएम योगी भावुक हो गए. ब्यूरो रिपोर्ट PHN NEWS

ટિપ્પણીઓ

આ બ્લૉગ પરની લોકપ્રિય પોસ્ટ્સ

Prime Hindustan News 08/09/2021 બનાસકાંઠા જિલ્લા ના દાંતીવાડા તાલુકા ના પાંથાવાડા ના સીએસચી મા રસીકરણ ક્રેન્દ્ર બનાવી કોરોના ડ્રાયરન નું આયોજન કરાયું... ભારતમાં કોરોના ની રસી ના ઈમરજન્સી ઉપયોગ ની મંજુરી મળ્યા બાદ ગુજરાત સરકાર દ્વારા કોરોના રસી ના ડ્રાયરન નુ આયોજન કરાયું છે 08/09/2021

આજ રોજ તારીખ 13/06/2023 ના દિવસે પ્રવેશોત્સવ અને કન્યા કેળવણી મહોત્સવ ઉજવવામાં આવ્યોઈડર તાલુકાના લક્ષ્મીપુરા (ગોલવાડા) પ્રાથમિક શાળામાં -2 શાળા પ્રવેશોત્સવ અને કન્યા કેળવણી મહોત્સવ ઉજવવામાં આવ્યો