जयपुर में पर्यटक स्थलों पर आपत्तिजनक विडियो बनाने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पर्यटक स्थलों पर महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो बनाता था युवक, पुलिस ने किया अरेस्टPrime HINDUSTAN NEWS18th Aug 2021,

जयपुर में पर्यटक स्थलों पर आपत्तिजनक  विडियो बनाने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पर्यटक स्थलों पर महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो बनाता था युवक, पुलिस ने किया अरेस्ट
Prime HINDUSTAN NEWS18th Aug 2021,
जयपुर में पर्यटक स्थलों पर आपत्तिजनक  विडियो बनाने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी व्यक्ति जयपुर में महिला पर्यटकों की अश्लील वीडियो बनाता था. आरोपी व्यक्ति के फोन से 200 अश्लील विडियो भी पुलिस को मिली है. टूरिस्ट स्पॉट, मंदिर में छोटे कपड़े पहन कर आई लड़कियों की जूतों के फीते बांधने के बहाने अश्लील वीडियो बनाता था.
प्रतीकात्मक फोटो.
जयपुर. राजस्थान में एक सीकर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति का शर्मनाक कारनामा सामने आया है. जयपुर में पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो पर्यटक स्थलों पर स्कर्ट या फ्रॉक पहनने वाली महिलाओं की अश्लील विडियो बनाता था. आरोपी शख्स को पुलिस ने अंबर किले से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब आरोपी के मोबाइल की गैलरी खंगाली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपी सुरेश के फोन से मंदिर, पर्यटक स्थलों और वर्ल्ड ट्रेड पार्कों की विडियो बरामद हुई. पुलिस को आरोपी के फोन से 200 विडियो क्लिप और बरामद हुई है. पुलिस ने सुरेश कुमार यादव नामक आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. 

जयपुर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर रवि प्रकाश ने बताया की आरोपी व्यक्ति पर्यटक स्थलों पर स्कर्ट व फ्रॉक पहनकर घूमने आने वाली महिलाओं को निशाना बनाता. अपने जूतों के फीते बांधने के बहाने महिलाओं के पास विडियो रिकॉर्डिंग शुरू करके फोन को रख देता. उसके इन शर्मनाक कारनामों की महिलाओं को कानों कान खबर नहीं होती थी. राहुल प्रकाश ने बताया की आरोपी पिछले ढाई महीने से महिलाओं के अश्लील विडियो क्लिप बना रहा था. पुलिस द्वारा जांच की जा रही की क्या आरोपी इन विडियो को पोर्न वेबसाइट पर अपलोड करता था.
ब्यूरो रिपोर्ट राजस्थान PHN

ટિપ્પણીઓ

આ બ્લૉગ પરની લોકપ્રિય પોસ્ટ્સ

Prime Hindustan News 08/09/2021 બનાસકાંઠા જિલ્લા ના દાંતીવાડા તાલુકા ના પાંથાવાડા ના સીએસચી મા રસીકરણ ક્રેન્દ્ર બનાવી કોરોના ડ્રાયરન નું આયોજન કરાયું... ભારતમાં કોરોના ની રસી ના ઈમરજન્સી ઉપયોગ ની મંજુરી મળ્યા બાદ ગુજરાત સરકાર દ્વારા કોરોના રસી ના ડ્રાયરન નુ આયોજન કરાયું છે 08/09/2021

આજ રોજ તારીખ 13/06/2023 ના દિવસે પ્રવેશોત્સવ અને કન્યા કેળવણી મહોત્સવ ઉજવવામાં આવ્યોઈડર તાલુકાના લક્ષ્મીપુરા (ગોલવાડા) પ્રાથમિક શાળામાં -2 શાળા પ્રવેશોત્સવ અને કન્યા કેળવણી મહોત્સવ ઉજવવામાં આવ્યો