बिहार : वैशाली में वकील की गोली मारकर हत्या, सीट बेल्ट से लटकी मिली लाश !!16 जनवरी 2021,बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद !नए साल का कैलेंडर बांटने निकला था मृतक !पातेपुर में सड़क किनारे बरामद की लाश !बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.16/01/2021

बिहार : वैशाली में वकील की गोली मारकर हत्या, सीट बेल्ट से लटकी मिली लाश !!
16 जनवरी 2021,
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद !
नए साल का कैलेंडर बांटने निकला था मृतक !
पातेपुर में सड़क किनारे बरामद की लाश !
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले का है, जहां अपराधियों ने वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार मृतक वकील शुक्रवार को नए साल का डायरी और कैलेंडर बांटने अपने क्षेत्र में निकला था. लेकिन देर रात तक वो वापस नहीं लौटा|
सीट बेल्ट से लटकी मिली लाश !
इधर, शनिवार की सुबह जिले के पातेपुर में सड़क किनारे उसकी लाश बरामद की गई. बता दें कि सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने कार में सीट बेल्ट से लटकी लाश देखी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस और एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस की मानें तो मृतक वकील काफी करीब से गोली मारी गयी है|
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पातेपुर के भाजपा विधायक लखविंदर पासवान ने एसपी को जमकर फटकार लगाई. हत्या की घटना से नाराज उन्होंने कहा कि क्या आपके पास कोई नहीं रह गया है? क्या सिर्फ दारू पकड़ना ही एक काम बच गया है?
फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले की जांच के लिए एफएसल की टीम बुलाई गई है. इधर, घटना से नाराज जिले के वकील संगठन के सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं|

ટિપ્પણીઓ

આ બ્લૉગ પરની લોકપ્રિય પોસ્ટ્સ

Prime Hindustan News 08/09/2021 બનાસકાંઠા જિલ્લા ના દાંતીવાડા તાલુકા ના પાંથાવાડા ના સીએસચી મા રસીકરણ ક્રેન્દ્ર બનાવી કોરોના ડ્રાયરન નું આયોજન કરાયું... ભારતમાં કોરોના ની રસી ના ઈમરજન્સી ઉપયોગ ની મંજુરી મળ્યા બાદ ગુજરાત સરકાર દ્વારા કોરોના રસી ના ડ્રાયરન નુ આયોજન કરાયું છે 08/09/2021

આજ રોજ તારીખ 13/06/2023 ના દિવસે પ્રવેશોત્સવ અને કન્યા કેળવણી મહોત્સવ ઉજવવામાં આવ્યોઈડર તાલુકાના લક્ષ્મીપુરા (ગોલવાડા) પ્રાથમિક શાળામાં -2 શાળા પ્રવેશોત્સવ અને કન્યા કેળવણી મહોત્સવ ઉજવવામાં આવ્યો